(मुकेश माहेश्वरी)
लाडपुरा।स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा चितोडगढ जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मेनाल में रविवार को हरियाली अमावस पर लोगों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोग जुटने लगे ।डेढ़ सौ फीट ऊंची पहाड़ी से गिरने वाले झरने को निहारा व प्राकृतिक छटा व हरियाली का आनंद लिया व परिवार सहित पानी मे अठखेलियाँ कर आनंद लिया। । चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा और मध्यप्रदेश से हजारों लोग परिवार समेत मेनाल पहुंचे। दिनभर बारिश के बावजूद मेनाल में मेला सा नजारा देखा गया ।मेनाल झरने हादसा को रोकने के लिये रेलिंग व बेरिकेड्स कर झरने के ऊपर नहाने नही दिया गया ।पुलिस उपअधीक्षक बेगू अंजलि सिंह,बेगूं तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी,बेगूं थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मय जाब्ते के दिनभर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहे। बड़ी संख्या में वाहनों के कारण मेनाल में हाईवे पर कई बार जाम के हालात बने ।