महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल/बेगूं में कृषि कार्य करते समय रविवार शाम को कुएं में गिरने से 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई। जिनके शव का पोस्टमार्टम बेगू उप जिला स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में करवाया गया। बेगू थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया बेगू नगर के आखरिया के चौक में निवासरत मदनलाल पिता किशन लाल उम्र 60 वर्ष जाति खटीक जो कृषि कार्य करते समय अपने खेत पर बने कुएं में पानी देखते समय पैर फिसलने से कुएं में गिर गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के द्वारा उन्हें कुएं से बाहर निकाल कर बेगू उपजिला चिकित्सालय पर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेगू पुलिस थाने के एसआई गोवर्धन सिंह ने सोमवार को सुबह 9 बेगूं उपजिला चिकित्सालय पर पहुंचकर परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक के पुत्र राजकुमार खटीक के द्वारा पैर फिसल कर कुएं में गिरने से मौत होने का मामला बेगू पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया।