Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दउदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को केंद्र...

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को केंद्र सरकार ने रिलीज करने की अनुमति दी

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को केंद्र सरकार ने रिलीज करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर लगी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी, जिसमें कन्हैयालाल की हत्या की सच्चाई दिखाई जाएगी।

‘उदयपुर फाइल्स’, जो कि उदयपुर में दर्ज हुए कन्हैयालाल टेलर की हत्या पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, फिल्म उद्योग में विवाद का केंद्र बनी हुई है। इसके निर्माता अमित जानी ने 4 अगस्त को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से एक बंद कमरे की बैठक की, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज़ को लेकर सरकार से सकारात्मक निर्णय की आशा जताई। यह दूसरी बार था जब अमित जानी को इसी मुद्दे पर मंत्रालय बुलाया गया था।

उन्होंने एएनआई से कहा कि उन्होंने पहले भी जिन कट्स की सिफारिश की गई थी, उन्हें स्वीकार कर दिया था और अब भी सरकार की बताई गई बातों का पालन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की रिलीज डेट 8 अगस्त 2025 तय थी और प्रोड्यूसर का कहना था कि यदि सरकार अनुमति देती है तो फिल्म उसी दिन सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
इसके ठीक पहले केंद्रीय सरकार ने अपनी पूर्व की सिफारिश, जिसमें फिल्म में छह प्रमुख कट्स की मांग थी, वापस ले ली है। सरकार ने कहा कि अब वह सभी पक्षों को फिर से सुनेगी और उसके पश्चात संशोधित आदेश जारी करेगी। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विशेष समिति ने ‘उदयपुर फाइल्स’ को मंजूरी दे दी है लेकिन एक नया डिस्क्लेमर जोड़ने, ‘नूतन शर्मा’ नाम को बदलने तथा विवादित संवाद व दृश्य हटा दिए जाने की शर्त रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक फिल्म रिलीज़ की अंतिम मंजूरी नहीं दी है।

11 जुलाई को होनी थी रिलीज, ऐसे आई अड़चनें

कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर बनी यह फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म निर्माता निर्देशक की ओर से फिल्म का ऐलान किए जाने के बाद कुछ धार्मिक संगठन इस फिल्म के विरोध में खड़े हो गए। इन धार्मिक संगठनों का आरोप था कि इस फिल्म के रिलीज होने से धार्मिक भावनाएं भड़क सकती है। फिल्म में धर्म विशेष के खिलाफ दुष्प्रचार करने के भी आरोप लगाए गए। कुछ संगठनों ने इस फिल्म के रिलीज किए जाने के खिलाफ कोर्ट में याचिकाएं भी लगाई। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि फिल्म की दोबारा समीक्षा की जाए और सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धारा 6 के तहत अपने अधिकारियों का प्रयोग करें। इसके बाद सरकार ने फिल्म पर लगी रोक हटा ली।

गौरतलब है कि फिल्म को लेकर आपत्ति ली गई है। न्यायिक रूप से भी पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। जुलाई 11 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने रिलीज़ पर रोक लगा दी थी। लेकिन 9 जुलाई के दिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए फिल्म को रिलीज़ करने की छूट दी थी। फिर, 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को 21 जुलाई तक टाल दिया और फिल्म निर्माता व कन्हैयालाल के पुत्र की सुरक्षा का आकलन कराने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच, निर्माता अमित जानी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है। यह सुरक्षा दिल्ली और उत्तर प्रदेश दोनों में लागू की गई है, ताकि फिल्म से जुड़े संवेदनशील विषय पर किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके ।
उदयपुर फाइल्स राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैया लाल की 2022 में हुई हत्या पर आधारित है, जिसकी दो लोगों ने दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी थी।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES