Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मुख्य ट्रस्टी आंजना ने तीसरे दिन विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का...

मुख्य ट्रस्टी आंजना ने तीसरे दिन विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया अवलोकन

ऑपरेशन उपरांत स्वास्थ्य लाभ ले रहे नेत्र मरीजों से मिलकर जाना कुशलक्षेम

निंबाहेड़ा 27 दिसम्बर, 2025

स्मार्ट हलचल| निंबाहेड़ा के पेच एरिया परिसर में हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित दसवें विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन शिविर स्थल पर सेवाभाव और मानवता की अनुपम मिसाल देखने को मिली। यह शिविर भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र, छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय श्री हरीश जी आंजना, मातुश्री स्व. श्रीमती गोपीबाई जी आंजना, पिताश्री स्व. श्री भेरूलाल जी आंजना एवं बहिन स्व. श्रीमती कमला बाई जी आंजना की पुण्य स्मृति में दिनांक 25 दिसम्बर से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के तीसरे दिन छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना तथा युवा उद्योगपति एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने शिविर का विस्तृत अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नेत्र ऑपरेशन के पश्चात शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे नेत्र मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना ने शिविर में चयनित नेत्र रोगियों से स्थानीय जिला चिकित्सालय में चल रहे नेत्र ऑपरेशन के दौरान भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, राजस्थान जयपुर की शिविर प्रभारी अधिकारी श्रीमती पूनम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार तक कुल 335 नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जो शिविर की सफलता और चिकित्सकीय टीम की दक्षता को दर्शाता है।
वहीं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी (रजि.) के सचिव डॉ. जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि इस विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों, विशेषज्ञों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य सहयोगी कार्मिकों द्वारा मानव सेवा की भावना से प्रेरित होकर अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सोसायटी की ओर से सभी चिकित्सकीय एवं सहयोगी टीम का भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि इस पुनीत सेवा कार्य में कांग्रेसजन, युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार तथा आंजना युवा शक्ति के पदाधिकारीगण,सामाजिक कार्यकर्ता तथा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सक्रिय सहभागिता निभाते हुए शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
यह विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर न केवल नेत्र रोगियों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है, बल्कि समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं का एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES