आरोपी युवक की ओर से भी कराया मुकदमा दर्ज,
जांच एसएचओ मेड़ता को सौंपी।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड।स्मार्ट हलचल /मेड़ता रोड कस्बे की एक महिला के साथ कस्बे के ही एक युवक के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया। मेड़ता रोड थाना अधिकारी राधाकिशन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेड़ता रोड कस्बे की रहने वाली महिला के पति ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तथा उसका लड़का दुकान पर गए हुए थे इस दौरान आरोपी युवक पीछे से उसके घर में घुसा तथा उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। महिला के पति ने रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी आरोपी युवक दो बार ऐसी हरकतें कर चुका है लेकिन शर्म और लाल लज्जा के भय से किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया था। लेकिन आरोपी ने जब तीसरी बात ऐसी हरकत की तो पुलिस का सहारा लेना पड़ा। महिला के पति ने मेड़ता रोड थाना अधिकारी को बताया कि युवक के घर में घुसने को पर उसकी पत्नी चिल्लाई तथा आसपास के महिलाओं को बुलाया महिलाओं ने बीच बाजार करके उसकी पत्नी को आरोपी युवक के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया उसके बावजूद युवक नहीं माना। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस थाना मेड़ता रोड में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी युवक द्वारा भी महिला के पति तथा अन्य लोगों पर युवक के साथ डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक रेलवे के लोको में कचरा फेंकने गया था जिस पर महिला के पति तथा अन्य लोगों ने पीछे से डंडों से वार कर दिया। जिससे युवक के सर में गहरी चोटें आई हैं। मेड़ता रोड पुलिस ने दोनों परिवारों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामला एससी-एसटी का होने पर जांच एस एच ओ मेड़ता को सौंप दी है।