सुरेश नेमीवाल
खाचरियावास। स्मार्ट हलचल|खाचरियावास में स्थित नरूका की ढाणी में श्री श्री 1008 महंत श्री गोविंद दास महाराज की 10 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ श्री श्री 1008 महंत राकेश दास जी महाराज उत्तरप्रदेश सालासर बालाजी मंदिर पुजारी गोपाल जी मीणा सन्त बंसीदास जी महाराज श्री केशवानंद जी महाराज मोहन दास जी महाराज मंदिर पुजारी पप्पू जी महाराज कानपुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में पंडित गोपाल शास्त्री पंडित राघव शास्त्री के पावन सानिध्य में श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसके अंदर 61 जोड़ों ने आहुति दी एवं श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ । आयोजन समिति सदस्य नरेंद्र सिंह नरूका गोपाल सिंह ने बताया राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने सप्तम दिवस की कथा में भगवान श्री कृष्ण के विवाह का वर्णन, सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष की कथा का रसपान कराया। शास्त्री जी ने अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो की दर पर सुदामा गरीब आ गया है भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया। जसवंतगढ़ के कलाकारों द्वारा कृष्ण सुदामा की सुंदर झांकी सजाई गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन व्यवस्था मौजूद रही। इस अवसर पर मुख्य यजमान गजेंद्र सिंह रूपपुरा, राम सिंह उमाड़ा, परसाराम चोपड़ा, अशोक लाम्बा, घनश्याम शर्मा, प्रभु सिंह गोगावास, ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल मीणा, पंडित विकास शास्त्री, ओम सिंह नरूका पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, डी पी सोलंकी, ओम सिंह नरूका , सुनील शर्मा, देवेंद्र सिंह, वासुदेव शर्मा, हुकुम सिंह, वीरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, किशन सिंह, मनोज शर्मा, बाबूलाल हल्दुनिया, ओम प्रकाश खीचड़, हिम्मत सिंह, जगमाल सिंह, मनजीत सिंह, राजू नरूका सहित हजारों भक्तजन उपस्थित रहे। इस धार्मिक आयोजन में नरूका की ढाणी, खाचरियावास, कुली, बाज्यावास, बाय, बनाथला, रुलाना, कदमा जी, रामजीपुरा, चैनपुरा, श्यामपुरा, चक, गोपीनाथपुरा, उमाड़ा, गोगावास, जीणमाता, रैवासा, सुलियावास राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश से हजारों भक्तों ने इस आयोजन में भाग लिया।













