पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बूंदी, 5 जनवरी। स्मार्ट हलचल|मेरा युवा भारत केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर जिले से 37 युवक–युवतियों का दल बूंदी पहुंचा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री संजय लाठी, जिला कार्यालय मंत्री मोहन कराड मंचासीन रहे।
अध्यक्षता मेरा युवा भारत केंद्र के उपनिदेशक सचिन पाटोदिया ने की।
अतिथियों ने युवाओं को बूंदी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक समृद्धि, स्थानीय उद्यम और उत्पादों के महत्व के बारे में जानकारी दी। जिला युवा अधिकारी पाटोदिया ने आगामी पांच दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों और भ्रमण कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता सहायक आचार्य कृष्णकान्त राठौर ने बूंदी और बीकानेर के ऐतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व सहित अन्य दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए प्रेरित किया। संचालन रामेष्ट युवा मंडल के सचिव रोहन गुर्जर ने किया।
केन्द्र से जुड़े रोहन गुर्जर ने बताया कि आगामी चार दिनों में प्रतिभागियों के लिए शैक्षणिक सत्र, संवाद कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, योग, खेल गतिविधियां और भ्रमण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक समन्वय और नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाएगा। इस दौरान रामेष्ट युवा मंडल अध्यक्ष शिखर पंचोली, विवेक गुर्जर, मेरा युवा भारत केंद्र के बालू लाल वैष्णव एवं राहुल मेघवाल उपस्थित रहे।













