दुकानदारों ने बुझाई आग, खुलेआम बिक रहे बारूद पर रोक की मांग
संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|कस्बे के मेला मैदान में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बारूद बेच रहे एक दुकानदार के कट्टे में अचानक आग लग गई। मुक्तिधाम मार्ग स्थित रपट के पास तेज धमाके की आवाज से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए धूल फैककर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से खुलेआम बिक रहे बारूद जैसे रसायनों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि बुधवार सुबह ही छीपाबड़ौद तहसीलदार सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने हरनावदाशाहजी के अस्थायी आतिशबाजी मार्केट का निरीक्षण किया था, लेकिन हाट बाजार में हो रही बारूद की बिक्री पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई।
इस लापरवाही को लेकर अस्थायी आतिशबाजी लाइसेंस धारक दुकानदारों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि बिना अनुमति खुलेआम बारूद बेचना नियमों का खुला उल्लंघन है और प्रशासन को इस पर तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए।


