Homeराज्यउत्तर प्रदेशस्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास : नवाब वर्मा

स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास : नवाब वर्मा

सैफई में प्राथमिक स्तरीय मिनी बाल क्रीडा का हुआ शुभारंभ

सैफई ( इटावा)स्मार्ट हलचल/बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में विकास खंड सैफई में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ नवाब वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सैफई द्वारा किया गया।
शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नबाब वर्मा व रामजन्म सिंह( एस आर जी) , गौरव पाठक (जिला व्यायाम शिक्षक) एवं प्रमिला पाठक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात प्राथमिक स्तर की खो – खो व कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।

प्राथमिक स्तर पर 50 मी दौड़ प्रतियोगिता में लव कुश उझियानी से प्रथम स्थान स्वाति कुम्हावर द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में दीपक उझियानी प्रथम एवं शिवानी लाडमपुर से द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ में महेंद्र कुम्हावर प्रथम, गौरी कुम्हावर द्वितीय रही। 400 मीटर की दौड़ में अनुज लाड़मपुर से प्रथम गौरी कुम्हावर द्वितीय रही।
उच्च प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर की दौड़ में अरुण सिंह मोहटी प्रथम एवं वैष्णवी नगला सुभान द्वितीय रही। 200 मीटर की दौड़ में सागर सैफई प्रथम रागिनी महोला द्वितीय रही। 400 मीटर की दौड़ में अरुण मोहटी प्रथम श्रुति सिंह नगला सुभान द्वितीय रहीं। 600 मीटर की दौड़ में अरुण मोहटी प्रथम रागिनी महोला द्वितीय रही।
उच्च प्राथमिक स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में हरदोई की टीम विजेता रही तथा नगला सुभान की टीम उपविजेता रही ।इसी प्रकार बालिका वर्ग में कुइया और महोला की टीम विजेता रही और हरदोई की टीम उपविजेता रही। प्राथमिक स्तर पर हुई कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग से कुइया की टीम विजेता एवं हरदोई की टीम उपविजेता रही बालिका वर्ग में कुम्हावर की टीम विजेता झिंगुपुर की टीम उपविजेता रही खो-खो प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक स्तर पर हरदोई की टीम विजेता रही एवं सैफई की टीम उपविजेता रही इसी प्रकार बालिका वर्ग में लाड़मपुर की टीम विजेता रही हरदोई की टीम उपविजेता रही। समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने कहा स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। उन्होंने बच्चों को अपने ब्लॉक जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाओं सहित विजेता उपविजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता यतेंद्र कुमार ब्लॉक पीटीआई के निर्देशन में संपन्न हुई।

निर्णायकों की भूमिका शिप्रा सिंह, संजीव कुमार,प्रदीप सिंह , राहुल कुमार मुकेश कुमार ,विकास यादव, कमलेश कांत ने निभाई। विपिन पाल सिंह,प्रद्युम्न यादव, अनिल यादव , जितेंद्र कुमार, दुर्वेश यादव, अनुपम कौशल आदि सहयोग के लिए उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES