Homeबीकानेरहमारे नबी हज़रत मोहम्मद स.अ.व.पूरे विश्व के लिए रहमत बन कर आए:...

हमारे नबी हज़रत मोहम्मद स.अ.व.पूरे विश्व के लिए रहमत बन कर आए: मुफ्ती अब्दुस्सलाम क़ासमी

स्मार्ट हलचल। गिड़ा/हेमसागर में जमीअत उलमा ए हिन्द जिला बालोतरा के तत्वाधान में पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद स.अ.व.की सीरते पाक पर जामा मस्जिद हेमसागर में जिला स्तरीय इज्लास ए आम जमीअत उलमा ए बालोतरा के जिलाध्यक्ष मौलाना बरकतुल्लाह साहब की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें स्वागत भाषण स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि हासम भाई समाणी ने पेश करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया,मुख्य वक्ता के रूप में पधारे मुफ्ती अब्दुस्सलाम क़ासमी इन्दौरी ने आखरी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स.अ.व.की सीरते पाक से लोगों को अवगत कराया और फरमाया कि हमारे नबी ने हमेशा मज़लूमों का साथ दिया और पिछड़े वर्ग को मान सम्मान दिया और बुराई का बदला भलाई से दिया नफरत का जवाब मोहब्बत से दिया इसलिए हमें हुज़ूर की पाक जीवनी को अपनी ज़िंदगी में उतारना चाहिए और हमेशा मोहब्बत,भाईचारे,और समानता के साथ ज़िन्दगी गुज़ारना चाहिए,इस मौके पर न्यायाधीश अब्दुल अज़ीज़ साहब ने कहा कि समाज में फैली कूरीतियों को खत्म करने और शिक्षा का माहौल बनाने के लिए हम हमारे नबी स.अ.व.की सीरते पाक पढ़ें और उसको अमल में लाएं,इस मौके पर हज़रत मौलाना क़ारी अब्दुल्लाह साहब मोहतमिम मदरसा क़ासिमुल उलूम चानियों की ढाणी, मौलाना नूर मोहम्मद क़ासमी अध्यक्ष दीनी तालीमी बॉर्ड बालोतरा, मौलाना यासीन खालत मदरसा नूरुल इस्लाम नवोड़ाबेरा, सरपंच मौलाना यासीन क़ासमी,सरपंचसंघ अध्यक्ष अयूब खान खनौड़ा, सरपंच अशरफ अली, सरपंच लादू खान,पुर्व सरपंच हाजी शफी टावरी सहित हज़ारों संख्या में लोग मौजूद रहे अंत में मौलाना निज़ामुद्दीन अशरफी व मौलाना ग़ुलाम रसूल मस्ऊदी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया,मंच संचालन जमीअत उलमा ए बालोतरा के महासचिव इब्राहीम ग़फूरी ने किया और मौलाना मोहम्मद मूसा टावरी की देश में अमन चैन की दुआ पर इज्लास का समापन हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES