* आपसी रंजिश के चलते उठाया कदम • पुलिस की सख्त नाकाबंदी से घबराए अपहरणकर्ता
कोटा / स्मार्ट हलचल|शहर में गैंगवार की आहट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। आपसी रंजिश के चलते बुधवार को बदमाशों ने कोटा के नामी हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंगोर के भाई का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस कंट्रोल रूम हरकत में आया और शहर भर में ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी गई।पुलिस का कड़ा पहरा देख घबराए सूचना मिलते ही शहर के 5 थानों की पुलिस अपहरणकर्ताओं की गाड़ी की लोकेशन ट्रेस करने और पीछा करने में जुट गई। पुलिस का बढ़ता दबाव और हर चौराहे पर सख्त चेकिंग देख बदमाश घबरा गए। वे अपहृत युवक को मेडिकल कॉलेज के पास सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
जांच जारी पुलिस ने पीड़ित युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


