Homeराजस्थानजयपुरउपचार के दौरान घोड़ी चालक की मौत, -विराटनगर थाने पर ग्रामीणों ने...

उपचार के दौरान घोड़ी चालक की मौत, -विराटनगर थाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

मामराज मीणा


-विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में
28 नवंबर को पुलिस वाहन से घोड़ी की हुई थी टक्कर।
-जिसमें मौके पर घोड़े की हो गई थी मौत,
-10 दिन बाद घोड़ी चालक ने भी तोड़ा दम

स्मार्ट हलचल|विराट नगर विधानसभा क्षेत्र में 28 नवंबर को देर शाम पालड़ी तिराहे पर पुलिस वाहन से घोड़ी सहित घोड़ी मालिक सुल्तान गुर्जर के लगी थी टक्कर जिसमें घोड़ी की मौके परी मौत हो गई थी वह घोड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको विराटनगर सीएचसी रेफर कर दिया गया था। हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी चिकित्सकों ने सुल्तान गुर्जर को जयपुर रैफर कर दिया । जिसकी 10 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विराटनगर पुलिस थाने का घेराव किया । थाने का घर घेराव पूर्व विधायक व कांग्रेस जिला इंद्राज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में पुलिस थाने में स्थित ग्रामीणों ने आर्थिक मुआवजे अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों की मांगी थी कि 51 लाख मुआवजा, मृतक के परिवार में से किसी एक को संविदा पर नौकरी , FIR दर्ज कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही , मृतक के बच्चों को पढ़ाई का खर्चा ,मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास , प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके 1 माह के अंदर पालनहार योजना व विधवा पेंशन चालू की जाए । मौके पर पहुंचे अधिकारी बानसूर वृताधिकारी मेघा गोयल , पावटा SDM साधना शर्मा ओर विराटनगर तहसीलदार लालाराम यादव ने मौके पर पहुंच घर ग्रामीणों से समझाइए की ग्रामीण मुआवजे की रकम और मांग को लेकर अपनी जिद पर लड़े रहे। ग्रामीण और अधिकारियों के बीच 11 लाख रुपए मुआवजा , मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी , fir दर्ज भी हो जाएंगी , कोर्ट से जो भी क्लेम होगा वो भी दिया जाएगा , मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास वो भी दिया जाएगा पालनहार योजना के ओर विधवा पेंशन का लाभ भी दिया जाएगा । इन मांगों की सहमति बनने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES