बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में सावन के दूसरे सोमवार को शंकर भगवान के तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से बाबा के भजनों का गुणगान किया। कस्बे वासियों की ओर से भंडारे में सुबह 11 बजे से ही पंगत प्रसादी की गई। जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और बाबा के सुंदर सुंदर भजनों का आनंद उठाया। श्री कृष्ण भजन मंडली की ओर से सुबह 10 बजे से ही बाबा के सुंदर सुंदर भजनों और झांकिया प्रस्तुत की। जिसमे बाबा के भजनों पर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर नाचते गाते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश जिलोवा, पंचायत समिति सदस्य अध्यक्ष रामवतार शर्मा, सुभाष सैनी, बाबूलाल सैनी, रामगोपाल सैनी, रोहिताश्व सैनी, बद्री प्रसाद सैनी, नत्थुराम राम सैनी, गोपाल यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहें।


