आदित्य सोनी
नाहरगढ़, स्मार्ट हलचल/नाका वन खंड के भवरगढ़ रोड स्थित जंगल में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना ग्राम वासियों द्वारा देने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, नायब तहसीलदार गणेश खंगार, थाना अधिकारी धर्मपाल यादव मय जाप्ते घटना स्थल पहुंचे ओर ग्रीन पावर प्लांट और बारां की दमकलों को बुलाकर , ग्राम वासियों और पुलिस कमी, और वन विभाग की टीम के द्वारा परंपरागत तरीकों से पलाश के पत्तों से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, नाका प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा, नाका प्रभारी किशनपुरा दिनेश वर्मा ने बताया की जंगल में आग लगने से लग भग पचास हेक्टर के पलाश, तेंदू, गुर्जेन,धोक, सागवान, आदि के सैकड़ों छोटे बड़े पेड़ आग की भेंट चढ़ गए, आग को बुझाने में पुलिस वन कर्मी, ग्रामीणों और दमकल के सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया ।