Homeराजस्थानगंगापुर सिटीहरिनगर में हुआ विशाल हरिकीर्तन दंगल एवं भंडारा

हरिनगर में हुआ विशाल हरिकीर्तन दंगल एवं भंडारा

हरिनगर में हुआ विशाल हरिकीर्तन दंगल एवं भंडारा

धार्मिक एवं पौराणिक रचनाओं को सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर

मदन मोहन भास्कर

हिण्डौन सिटी।स्मार्ट हलचल/करौली जिले के हिण्डौन उपखण्ड के मण्डावरा ग्राम पंचायत के हरिनगर गांव में अम्बेडकर विकास समिति एवं पंच पटेलों द्वारा हरि कीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि करौली धौलपुर सांसद भजन लाल जाटव, विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचरण खुरसटपुरा,श्रीमहावीरजी प्रधान प्रतिनिधि रेवती लाल, बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी अमर सिंह,राष्ट्रपति पुरस्कृत पुरणमल जाटव,जिला जाटव सुधार समिति 360 गांव के पूर्व महामंत्री नेमीचंद जाटव,पंचायत समिति सदस्य सोहन सिंह,जीतमल बनकी,रामजीत विजयपुरा, मण्डावरा सरपंच प्रतिनिधि हरीश चंद्र शर्मा रहे।

आयोजन कमेटी एवं पंच पटेलों की ओर से मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथियों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि भजन लाल जाटव ने जन समुह एवं हजारों श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहकर परिवार रोशन के लिए शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । साथ ही समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, जैसी कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का आव्हान करते हुए नारी शिक्षा पर जोर दिया गया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने श्रोताओं की भीड़ एवं गायक पार्टियों को संबोधित करते हुए कहा कि भीम जागरण, कीर्तन आदि से धार्मिक परंपरा के अनुसार आपसी भाईचारे एवं मेल मिलाप की भावना को बढ़ावा मिलता है। विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अलीपुरा से अमरसिंह,पावटीयान का पुरा सेमुकेशभण्डारी,शेखपुरा से मुन्शी लाल,निसुरिया का पुरा से महेंद्र की कीर्तन पार्टियों ने भाग लिया। जिसमें मुकेश भण्डारी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी एवं संविधान की कथा को विस्तार से समझाते हुए सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। अलीपुरा की पार्टी ने हरदौल की कथा सुनाई। शेखपुरा और निसुरिया का पुरा की पार्टी ने अपनी अपनी रचनाओं और कला के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया।

मंच का संचालन नेमीचंद अध्यापक और हरि चरण बौद्ध ने किया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रसाद,नवल सिंह,रिंकू खेड़ी हैवत,भजनलाल धंधावली,संतोष कुमार पीपलहेडा,मदन मोहन भास्कर,करण सिंह ठेकेदार,हरदयाल ठेकेदार,सुरेश,अतरसिंह, रूमेल सिंह,रूप सिंह,बहादुर,बनेसिंह,सन्नू,रूपन,मगन,हंस राम,देवीलाल,श्रीमोहन, कुन्नी,कमर सिंह,रामकेश, भरतलाल,बिजेंद्र,भूरी,पूरणमल,रामदास,हरिनगर अम्बेडकर विकास समिति एवं पंच पटेलों सहित समस्त ग्रामीण,आस पास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES