शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर विशाल हेला ख्याल दंगल का आयोजन का समापन विचपुरी पट्टी वैर 16 पार्टियों हेला ख्याल दंगल ने लिया भाग जिसमें धाकड़ समाज की सभी व्यक्तियों द्वारा सभी पार्टियों का माला एवं साफा पहना करके एवं प्रतीक चिन्ह ,रू5100 इनाम स्वरूप देखकर की सम्मानित किया गया बालचंद शर्मा ने बताया यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति आयोजित किया जाता है इसमें सभी का सहयोग रहता है।जिसमें रामायण, महाभारत आदि की किस्सा संवाद आम जनता को याद दिलाने के लिए पुराने समय को याद किया इस प्रकार सभी का रात के समय 8:00 बजे कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी पार्टियों के कलाकारों का साफा माला से हार्दिक स्वागत भी किया गया । सभी गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया। जिन नन्हे मुन्ने बच्चे ने पानी आदि सेवा की उनको 1100 रूपये ईनाम रघुवीर पीटीआई दी गई । मिडिया के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा जिन्होंने तीन दिन अपनी अधिक सेवाएं दी उनका समाज द्वारा तहे दिल से स्वागत किया गया। जिसमें बालचंद शर्मा द्वारा संचालन किया गया ।एवं हवाई महेंद्र सैनी, एवं डेकोरेशन साउंड टेंट हाउस मालिकों आदि सभी का सम्मान भी किया गया विचपुरी पट्टी वैर , भोपर, गोठरा,लुहासा,रामदल मंडल वैर , ब्रह्माबाद,नयावास,लहचोरा कला, नंगला इटामडा,खोहरा, हिंडौन सिटी,, बक्शी वास वैर, बीरमपुरा, बामौरी, वास वागौर, ऐंचोंली,आदि कि सभी ने मानसिंह, तुलसीराम, परशुराम धाकड़ ,भगवान सिंह, खूबी, मदन ,वीरेंद्र, मूलचंद, दूल्हा राम , राम अध्यापक, संजय धाकड़, लाला, अशोक अध्यापक, रतनलाल पटवारी, जोगेंद्र सिंह, सुरेंद्र गिरदावर , भोजराज धाकड़,अवतार सिं,ह संतोष, भोजराज गुलजारी, रतन, रघुवीर पीटीआई, आदि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी का सम्मान समारोह एवं कार्य में सफलतापूर्वक किया गया।