(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल|धार्मिक नगरी में पुष्कर मेला प्रारंभ हो गया है, जिसके मद्देनज़र प्रशासन द्वारा मेले में स्थापित अस्थायी दुकानों एवं मुख्य बाजार की दुकानों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर एवं नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने स्वच्छता का संयुक्त अभियान चलाकर बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने, अतिक्रमण न करने, सड़क पर सामान नहीं फैलाने तथा निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालने की हिदायत दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मेले में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही होने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।


