अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबंधन कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दिनेश कुमार सैनी (डी.के.) के आकस्मिक निधन पर बुधवार को प्रेस क्लब परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकार साथियों ने उनके जिंदादिल व्यक्तित्व, सरल स्वभाव और समर्पित पत्रकारिता को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने कहा कि डी.के. सैनी का असमय जाना प्रेस क्लब परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि वे एक नेकदिल, मेहनती और सभी से अपनापन रखने वाले इंसान थे। प्रेस क्लब परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़ा है और हर संभव सहयोग किया जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में युवा एवं खेलकूद मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सैनी को याद करते हुए कहा कि वे बेहद उर्जावान और कर्मठ पत्रकार थे। उन्होंने दिल्ली में साथ काम करने के दिनों को याद करते हुए कहा कि डी.के. सैनी अपने काम के प्रति बेहद समर्पित थे। मंत्री राठौड़ ने सैनी के परिवार को हर संभव आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
विधायक गोपाल शर्मा एवं भाजपा नेता रवि नैय्यर ने भी सैनी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके सरल, सहज व मिलनसार व्यक्तित्व की सराहना करते हुए परिजनों को सहयोग देने की बात कही।
दिनेश कुमार सैनी लंबे समय तक फोटो जर्नलिस्ट के रूप में सक्रिय रहे। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न मंत्रीगण एवं राजनेताओं के साथ काम करते हुए अपनी उत्कृष्ट फोटोग्राफी से पहचान बनाई। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ भी उन्होंने फोटो जर्नलिस्ट के रूप में कार्य किया था। उनका कैमरा समाज और राजनीति के हर महत्वपूर्ण पल को सहेजने वाला साक्षी रहा।
श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने शब्दों में डी.के. सैनी को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए।
इस अवसर पर
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा, उमंग माथुर, विकास आर्य, संस्थापक सदस्य जगदीश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, नीरज मेहरा, अभय जोशी, पूर्व महासचिव ललित शर्मा, हरीश गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, रामेन्द्र सोलंकी, पूर्व उपाध्यक्ष भागरीथ, सुनील शर्मा, संतोष शर्मा, विजेन्द्र जायसवाल, दिलीप सिंह, राहुल भारद्वाज, पूर्व कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर सहित वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, शंकर शिखर, प्रदीप सिंह, डॉ. मिथलेश जैमिनी, योगेन्द्र शर्मा, निखिल शर्मा, अरविन्द शर्मा, दिनेश डाबी एवं बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।













