(बजरंग आचार्य )
सादुलपुर, स्मार्ट हलचल/राजगढ़ के गीतादेवी सरावगी बालिका विद्यालय के पीछे स्थित दुकान में एक मिस्त्री ने सोमवार रात्रि को किसी समय फांसी का फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने वाला युवक राजगढ़ के वार्ड एक का निवासी 35 वर्षीय नरेश कुमार नाई। इस बारे में मृतक के भाई राकेश कुमार नाई ने राजगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के अनुसार मृतक नरेश कुमार मिस्त्री का काम करता था और हमेशा दुकान बन्द कर रात्रि को घर पहुंच जाता था। सोमवार की रात्रि को वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसे तलाश किया मगर वह कहीं नहीं मिला। उसके बाद दुकान पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला खुला हुआ था और नरेश ने दुकान में पंखे के हुक के फंदा लगाकर फांसी खा ली। राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।