नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोप में था फरार।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी, थाने का टोप टेन अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश कासम खान को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 जुलाई को ईशाकाबाद, बडोली रोड निम्बाहेडा निवासी आरोपी कासम खान एक बालिका को बहला फुसला कर उसको मोटर साईकिल पर बिठा कर ले जाकर उसकी ईच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती दुष्कर्म करने और घर पर नही बताने की धमकी देने के दर्ज प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी रामसुमेर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा द्वारा किया गया।
घटना के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिये गए निर्देश के क्रम में एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में अनुसधांन अधिकारी थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा व जाप्ता एएसआई सूरज कुमार, हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कानि. रामकेश, रणजीत तथा साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार व गणपत द्वारा मामले हाजा में अथक प्रयास करते हुए तकनिकी साक्ष्यों की सहायता से वांछित आरोपी 52 वर्षीय कासम खान पुत्र कमर खान निवासी बीमा थाना झिरका फिरोजपुर जिला नूह हरियाणा हाल ईशाकाबाद, बडोली रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे पोक्सो एक्ट की धाराओ में गिरफ्तार किया गया। आरोपी कासम खान थाना कोतवाली निम्बाहेडा का एचएस व टॉप टेन वांछित अपराधी होकर उसके खिलाफ पूर्व में 12 प्रकरण दर्ज है व उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा है।


