Homeराजस्थानजयपुरमहवा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी...

महवा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया 33/11 KV GSS का लोकार्पण और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन

नीरज मीणा

महवा।स्मार्ट हलचल/ विधानसभा क्षेत्र के सालिमपुर गांव में बुधवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल जी मीणा के द्वारा 33/11 KV GSS (लागत 2 करोड़ रुपए) का लोकार्पण किया गया, जिससे आस पास के गांवों में बिजली की समस्या का समाधान होगा और किसानों को सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी।इस अवसर पर डॉ. मीणा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है, और वे इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या का समाधान होने से किसानों को खेती करने में आसानी होगी, और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इसके पश्चात, डॉ किरोडी लाल मीणा ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (लागत 2 करोड़ रुपए) का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विकास भी उनकी प्राथमिकता है, और वे इस दिशा में काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. मीणा ने स्थानीय संस्कृति और भाईचारे के प्रतीक विशाल कुश्ती दंगल में शिरकत कर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में कुश्ती खेल के प्रति यह जोश देखकर मन प्रसन्न हो गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES