नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/ विधानसभा क्षेत्र के सालिमपुर गांव में बुधवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल जी मीणा के द्वारा 33/11 KV GSS (लागत 2 करोड़ रुपए) का लोकार्पण किया गया, जिससे आस पास के गांवों में बिजली की समस्या का समाधान होगा और किसानों को सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी।इस अवसर पर डॉ. मीणा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है, और वे इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या का समाधान होने से किसानों को खेती करने में आसानी होगी, और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इसके पश्चात, डॉ किरोडी लाल मीणा ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (लागत 2 करोड़ रुपए) का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विकास भी उनकी प्राथमिकता है, और वे इस दिशा में काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. मीणा ने स्थानीय संस्कृति और भाईचारे के प्रतीक विशाल कुश्ती दंगल में शिरकत कर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में कुश्ती खेल के प्रति यह जोश देखकर मन प्रसन्न हो गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


