कोटा। पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में कोटा एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। आगामी 25 से 27 जुलाई तक कोटा में ‘हरित भारत एक्सपो 2025’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट का उद्देश्य हरित ऊर्जा, स्वच्छ तकनीक, और नवाचार को बढ़ावा देना है। इस त्रिदिवसीय सत्र का उद्घाटन उर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे। आयोजन पर उर्जा मंत्री ने शुभकानाएं पत्र देते हुए कहा कि “यह एक्सपो भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता और सतत विकास की ओर ले जाने में एक प्रभावशाली भूमिका निभाएगा।” उन्होंने इसे नवाचार, उद्यमशीलता और युवाओं को हरित ऊर्जा में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने वाली पहल बताया। उर्जा मंत्री से शिष्टाचार भेंट में समिति के अरविंद सिंधावा, जितेंद्र गोयल,अमित परनामी, दीपक अरोरा सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस आयोजन में लघु उद्योग भारती, सोलर संगठन भारत, हाड़ौती सोलर एंड पावर एसोसिएशन, तथा दीएसएसआई एसोसिएशन प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।
अरविंद सिंधावा व जितेंद्र गोयल ने बताया कि हरित भारत एक्सपो 2025 में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक वाहन, वर्षा जल संचयन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री की ‘सूर्य घर योजना’, ‘पीएम कुसुम योजना’, तथा राज्य सरकार की सब्सिडी योजनाओं की जानकारी भी आगंतुकों को दी जाएगी।