बजरंग आचार्य
स्मार्ट हलचल|शुक्रवार सुबह 10 बजे राजगढ़ थाने में देवीपुरा निवासी हेमंत ने अपने चाचा चंद्रप्रकाश की सड़क दुर्घटना में मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9:30 बजे हेमंत और उनके चाचा चंद्रप्रकाश (33) राजगढ़ में चूरू रोड पर केशव धर्मकांटा के पास अपनी लेन में चल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (RJ 10 ST 9809) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चंद्रप्रकाश को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चंद्रप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तुरंत रिद्धि सिद्धि अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हिसार रेफर कर दिया। लेकिन राजगढ़ बाईपास पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
हेमंत ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने हेमंत की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सहायक उप-निरीक्षक महेंद्र सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।