स्मार्ट हलचल|चौमहला|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनारी में विद्यालय कार्मिको के द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 120 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए गए।जिन्हें पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जैन एवं विशिष्ठ अतिथि व्याख्याता ओमप्रकाश शर्मा एसएमसी अध्यक्ष कालू सिंह , सदस्य मदन सिंह, सुरेश सिंह भारत सिंह उप सरंपच विक्रम सिंह मौजूद रहे। है। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक साथियों ने भामाशाह के रूप में सहयोग देकर विद्यालय के कक्षा 1 से 8 वी तक के 120 विद्यार्थियो की स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र जैन ने बताया कि शिक्षक शैक्षणिक कार्य के साथ विद्यालय में भामाशाह के रूप में भी सहयोग कर रहे है यह सराहनीय कार्य है उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को शिक्षा के मंदिर में सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर ग्रामीण व विद्यालय परिवार मौजूद रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन विक्रम सिंह शारीरिक शिक्षक द्वारा किया गया।


