करेड़ा। राजेश कोठारी
स्मार्ट हलचल/कस्बे में सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं मगर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा रही है । वहीं पंचायत प्रशासन द्वारा कचरे का ठोस निराकरण नहीं करने से सड़कों के किनारे कचरे के ढेर लगे हैं। ऐसा ही नजारा भीम रोड पर देखा जा रहा है जहां सड़क के किनारे कचरे के ढेर लगे हैं जहां पर दिनभर मवेशी मुंह मारते हुए पालिथीन खा रहे हैं । जिससे मवेशियों में बिमारी फैलने से इन्कार नहीं किया जा सकता वहीं यहां से गुजरने वाले को भी इस बदबू से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सबसे अहम् बात तो यह है कि इस मार्ग से अधिकारी भी अपनी गाड़ियों से आते जाते हैं मगर शायद इनको कचरे के ढेर नजर नहीं आते । कस्बेवासियों ने प्रशासन से कचरे का ठोस निराकरण की मांग की है ।