रामपुरिया में एक पौधा पुत्र के नाम अभियान की शुरूआत कि धर्मीचंद ने ।
शुरुआत में वासुदेव के नाम से की ।
स्मार्ट हलचल/रायला के निकटवर्ती रामपुरिया में श्मशान भूमि में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । जिसमे जन्मदिन के अवसर पर एक पोधा पुत्र के नाम अभियान की शुरूआत की गई है ।
जिसमे रामपुरिया के धर्मी चंद कुमावत ने अपने पुत्र वासुदेव के जन्म दिवस पर 500 रूपये का मोरछड़ी का 12 फीट का पोधा लगाकर ग्रामीणों को प्रेरणा दी हे की अपने परिवार के सदस्यों के साथ शुभ अवसर पर एक पेड़ पुत्र के जन्मदिन पर फालतू खर्चा ने करके पोधा जरूर लगाएं ।
वही ग्रामीणों ने शपथ ली की ग्राम के युवाओ व बच्चो के जन्मदिन पर केक नही काट कर एक पौधा जरूर लगाएंगे और पौधे को बड़ा होने तक सुरक्षा और देखरख करते रहने की शपथ ली गई है ।
इस मौके पर बजरंग कुमावत , उदय लाल कुमावत , सांवर धोल्या, सांवर जाट , गोविंद राम जाट , सांवर कुमावत,धर्मी चंद कुमावत , किशन जाट , गोपाल कुमावत , सुरेश जाट कृष्णा कुमावत अक्षत कुमावत ,मुकेश जाट ,दिव्यासी कुमावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे थे ।