महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/मांगरोल क्षेत्र के मूंडली भेरुजी गांव के एक गरीब वैष्णव परिवार की यह घटना है दीपा वैष्णव पुत्री बनवारी लाल वैष्णव उम्र 22 वर्ष बारां कॉलेज रोड पर किराए के मकान पर रहकर पढ़ाई के साथ प्राइवेट बैंक में काम कर थी 1 सितंबर को दीपक वैष्णव ने अपने माता-पिता को फोन किया था और कहा था कि मम्मी आटा भेजना जब 2 सितंबर को दीपा वैष्णव के पिता और भाई आटा लेकर कमरे पर पहुंचे तो उनको दीपा वैष्णव कमरे के फर्श पर पड़ी हुई मिली दरवाजे की कुंदी बाहर अंदर से खुली हुई थी लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी पिता और भाई के यह देख कर होश उड़ गए उन्होंने मकान वाले को बताया और फिर दीपा वैष्णव को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर दीपा वैष्णव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मोखे पर पहुंच मृतका के शव पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया पिता का कहना है की जब हम कमरे पर गए थे तब कमरे पर गैस टंकी पड़ी हुई थी खाना रखा हुआ था पिता का कहना हैं जब हम कमरे पर गए थे तब कमरे मे पंखे पर कोइ चुनी लटकी नहीं देखी उनके साथ एक व्यक्ति और था जब परिजन कमरे पर गए थे तब पिता और भाई दीपा को लेकर अस्पताल चले गए थे और उनका कहना है कि कमरे पर ताला नहीं लगा हुआ था ताला तो अस्पताल से आकर पुलिस के कहने पर लगाया था और जब पुलिस के साथ कमरे पर मृतका का भाई पहुंचा तो पंखे पर चुन्नी लटकी हुईं थी लेकिन वह बहुत लंबी बताई जा रही थी मृतका से एक दिन पहले उसकी मां से बात हुई थी तो वह थोड़ी डरी हुई बात कर रही थी मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती हैं यह किसी ने उसके साथ साजिश रची है और इसको फांसी लगाकर मरने का रूप दे दिया है मां बाप की मांग है हमे कई से भी न्याय नहीं मिल रहा हमे उचित इंसाफ मिले और इसकी जांच कार दोषियों को उचित सजा जो इस घटना को लेकर बारां एसपी और कलेक्टर को भी हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं और बारां कोतवाली पुलिस इसकी जांच कर रही है इस मामले की लेकर बारां कोतवाली सी आई रामबिलास मीणा से बात हुई तो उन्होंने बताया की कोतवाली पुलिस के साथ मैं इसकी जांच कर रहा हूं जांच में जो भी उचित तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी लेकिन अभी तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं लग पाया है पिता ने बताया की मेरी बेटी के साथ हुई इस घटना की सही तरीके से जांच कराई जाय जीस किराए के मकान में रह रही थी उनसे पूछ थाच हो जिस प्राईवेट बैंक में काम करती थी उनसे भी पूछ थाच की जावे ताकि मृतका के मां बाप को उचित न्याय मिल सके मृतका का एक भाई और दो बहिन है मां बाप उचित न्याय की आश लगाए बैठे हैं