बानसूर।स्मार्ट हलचल/ स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर घनश्याम उर्फ घन्या गुर्जर पर फायरिंग करने वाले 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि 10 जून को घनश्याम उर्फ घन्या बूटेरी टोल टैक्स प्लाजा के पास एक खाद बीज की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कालू सूद अपने साथियों के साथ कैंपर गाड़ी में सवार होकर आया और दुकान के अंदर बैठे घनश्याम पर फायरिंग कर दी। मामले में पुलिस कालू सूद, नरेश उर्फ नरसी व हिमांशु रावत को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। तों वहीं पुलिस ने मामले में चौथें आरोपी संदीप गुर्जर निवासी मुगलपुर को गिरफ्तार किया है।आरोपी संदीप गुर्जर पर पुलिस ने 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।