बानसूर।स्मार्ट हलचल|क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने शुक्रवार को चैनपुरा में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के तहत स्वीकृत 20 करोड़ 25 लाख रुपये की सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना एसएच-52 से नीमुचाना, कुंडली और चैनपुरा तक 13 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।शेखावत ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है और सड़क निर्माण पूर्ण होने पर आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिनसे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस मौके पर नीरज कुमार तोंनगरियां, माली देवी, देवी सिंह, जिला पार्षद कमलेश देवी, संदीप चौधरी, विजय गोठवाल, नगेंद्र सिंह, श्याम सिंह तंवर, सत्येंद्र शर्मा सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।













