दिलखुश मोटीस
केकड़ी (अजमेर)।स्मार्ट हलचल|बिसुन्दनी बांध परियोजना के चैयरमेन गोपाल मेघवंशी ने मंगलवार को सिंचाई विभाग की नर्सरी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायी पहल करते हुए विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे लगाए।सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह के निर्देशन में शीशम, करंज, गुलमोहर, सफेदा सहित अन्य छायादार व उपयोगी प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
पौधारोपण में चैयरमेन गोपाल मेघवंशी के साथ प्रमोद मीणा, अमरचंद मेघवंशी सहित कई पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने पौधों की देखरेख व नियमित संरक्षण का संकल्प लिया।