Homeराज्यउत्तर प्रदेशतेज़ रफ़्तार डम्पर ने कार को कुचला, एक ही परिवार के कई...

तेज़ रफ़्तार डम्पर ने कार को कुचला, एक ही परिवार के कई सदस्यों की दर्दनाक मौत होने की खबर, ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर

सहारनपुर|स्मार्ट हलचल|गागलहेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद माजरा निवासी एक परिवार सड़क हादसे में अकाल मौत का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, तथा गांव में शोक और सन्नाटा पसर गया है।मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य कार में सवार होकर गांव से निकले ही थे कि तभी तेज रफ़्तार डम्पर अचानक असंतुलित होकर कार पर पलट गया। टक्कर की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि देखते-देखते वाहन पिचक गया और 7 लोगों की मौत होने की सूचना है, दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सीओ सदर, थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है और बचाव कार्य शुरू कराया गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर उमड़ पड़े, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया, यातायात प्रभारी भी ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचकर व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने वाहन हटवाने तथा शवों को बाहर निकालने का प्रयास तेज कर दिया है। वही ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े हुए है और जमा लगाने की भी खबर आ रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES