(शशिकांत शर्मा)
वैर|स्मार्ट हलचल|कस्बा वैर के मेंने बाजार में किले के पास मुकेश जैन के आसपास सड़क पर एक सांड ने एक युवक रोहित गोयल पुत्र त्रिलोक चंद गोयल के पुत्र को मारी टक्कर जिससे युवक हुआ घायल बड़ी गंभीर अवस्था में अस्पताल मे भर्ती। त्रिलोक चंद गोयल ने बताया गया कि कल रात्रि 9:00 बजे एक सांड सड़क पर घूम रहा था रोहित गोयल नवयुवक बाबा मनोहर दास जी के मंदिर पर दर्शन करके घर को लौट रहा था।। कि इतने में रास्ते में उसने सिंघों से युवक को लपेट लिया। और नवयुवक उसके दांत टूट गए गंभीर हालत में घायल कर दिया। तुरंत उसे रात्रि में सरकारी अस्पताल वैर में भर्ती कराया उसके बाद उसका उपचार इस समय बयाना चल रहा है। काफी संख्या में जगह-जगह पशु घूम रहे हैं ।