शशिकांत शर्मा
वैर |स्मार्ट हलचल|उप जिला अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर सुशील पाराशर ने बताया।जिसमें आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ आदि चिकित्सकों ने बच्चों का उपचार किया। शिविर में कुल 73 बच्चों का उपचार हुआ। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका अग्रवाल, डॉक्टर देवेंद्र गुर्जर, डॉक्टर पवन, डॉक्टर कुलदीप, डॉक्टर सुशील पाराशर, डॉक्टर नंदकिशोर तिवारी शिविर में मौजूद रहे। एएनएम मनीष सैनी, एएनएम लक्ष्मी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया। कैम्प प्रभारी ने बताया कि 8 जनवरी को सीएचसी भुसावर, 9 जनवरी को हलैना तथा 12 जनवरी को सीएचसी पथैना पर कैंप का आयोजन किया जाएगा।


