(पंकज पोरवाल)
राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा तरुणी विभाग द्वारा सेमुमाराबाउमावि में मणिकर्णिका जयंती कार्यक्रम संपन्न
भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा तरुणी विभाग द्वारा सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी मणिकर्णिका जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा विभाग बौद्धिक प्रमुख नीलू मालू ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के अनेक रोचक प्रसंगों के माध्यम से उनके संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि झांसी की रानी की वीर गाथा भारतीय इतिहास की उन कहानियों में से है जो न केवल साहस और बलिदान का प्रतीक है, बल्कि नारी शक्ति और नेतृत्व का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। उनका नेतृत्व यह सिद्ध करता है कि शक्ति केवल भौतिक हथियारों से नहीं आती बल्कि बुद्धिमत्ता, साहस और रणनीति से भी व्यक्ति अपने समाज और राष्ट्र की रक्षा कर सकता है। उनका जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि चुनौतीपूर्ण कठिन समय में भी व्यक्ति अपने कर्तव्य और धर्म के प्रति निष्ठा निभा सकता है। तरुणियों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय धर्म के प्रति हमें भी अपने कर्तव्य को निभाना है। अपनी क्षमता और सामर्थ्य का उचित उपयोग कर भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की आधारशिला पर राष्ट्र निर्माण में योगदान करके भारत को सुदृढ़ बनाना है। तत्पश्चात भीलवाड़ा तरुणी प्रमुख संगीता राजपूत ने मणिकर्णिका विषय आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के प्रथम 3 विजेताओं को पुरस्कृत किया और अन्य प्रतिभागी बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार दिए। विभाग प्रचार प्रमुख अर्पिता दाधीच ने ऐसे सार्थक आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य सुषमा विश्नोई और समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।


