उदयपुर, 14 नवंबर।स्मार्ट हलचल|शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा में शुक्रवार को बाल दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। बाल मेले के रूप में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य पूर्ति भट्ट ने एक नन्हें बच्चे से करवाकर बाल प्रतिभाओं को सम्मान देने की अनूठी पहल की।मेले में बच्चों ने भांति-भांति के स्टॉल्स लगाकर अपनी रचनात्मकता, व्यापारिक समझ और स्वावलंबन की मिसाल पेश की। खाने-पीने से लेकर हस्तनिर्मित वस्तुओं तक, हर स्टॉल बच्चों की नवाचारी सोच और मेहनत का प्रतीक बना रहा।
कार्यक्रम में प्राध्यापक भावना शर्मा सहित हीरादास वैरागी ,रागिनी दुबे, राजेंद्र सिंह सोलंकी , मेघा पारीक ,चंचल झाला ,कमलेश मल्होत्रा तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने मेले का भ्रमण किया तथा खरीददारी कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य पूर्ति भट्ट ने बताया कि बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को मंच देने वाला यादगार क्षण बन गया।


