सूरौठ।स्मार्ट हलचल|कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मीणा ने करौली कलेक्ट्री परिसर के ग्राउंड मे मिली करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमत की घड़ी को वापस उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है।
सूरौठ की बाबडी पट्टी निवासी राहुल मीणा ने बताया कि गुरुवार को करौली कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सिविल डिफेंस कार्यालय के बाहर उन्हें जापानी चेयरलोस कंपनी की हाथ की घड़ी ग्राउंड में पड़ी मिली। बाजार में घड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख से अधिक थी। सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल मीणा को जानकारी मिली कि यह घड़ी हिंडौन सिटी के खरेटा रोड निवासी विक्रम सिंह जाटव की है। घड़ी के बारे में पूरी जानकारी लेने एवं दस्तावेजों के बारे में पता करने के बाद शुक्रवार को राहुल मीणा ने विक्रम सिंह सिंह जाटव को सूरौठ बुलाया तथा ईमानदारी का परिचय देते हए घड़ी को वापस विक्रम सिंह जाटव को लौटाया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, जय सिंह मीणा, डॉ जीतू मीणा विनेगा, मलखान मीणा, धर्म सिंह मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी लोगों ने राहुल मीना की प्रशंसा की। घड़ी मिलने के बाद विक्रम सिंह जाटव खुश हो गया। करीब 2 साल पहले भी राहुल मीणा ने ईमानदारी का परिचय देते हए सड़क पर मिले मोबाइल को वापस उसके मलिक को लौटाया था।


