बानसूर। स्थानीय थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में शनिवार को एक महिला को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि परिवादी ने 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई की एक महिला उनके खिलाफ बलात्कार के झूठे मुकदमे में फसाने के नाम पर उनसे 2019 से रुपए ऐंठ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हनी ट्रेप के मामले में कार्यवाही करते हुए अपराधी चेतना गुप्ता को उनके हाल निवास अपना घर शालीमार अलवर से गिरफ्तार किया । अपराधी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे दाखिल करवाया गया ।