महवा कोर्ट में महिला के साथ मारपीट गाली गलौज मामला महवा थाने में दर्ज
नीरज मीणा
महवा। स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय पर श्रीमती अनिता कंवर पति श्री रामनरेश उम्र 43 जाति राजपूत निवासी नांगल सुमेर सिंह थाना मण्डावर जिला दौसा राजस्थान ने मामला दर्ज कराया है कि 2 जुलाई 2024 के समय 2:11 PM को एसडीएम कोर्ट के ठीक सामने पीएस महवा की है एसडीओ को देखकर एसडीएम कोर्ट से वापिस आ रही थी तभी सामने से एसडीओ गेट के सामने खड़े आरोपी उमराव सिंह पुत्र श्री सवाई सिंह जाति राजपूत निवासी ग्राम नांगल सुमेर सिंह मुझे अपमान जनक शब्दों से गाली गलौज दी और कहा है कि तू कोर्ट में क्यों आती हैं मैंने कहा कि कोर्ट में मेरे पति के नाम से मुकदमा चल रहा है इसी बात को लेकर आरोपी ने मेरा जबरदस्ती मेरा हाथ को मोड़ दिया जिससे मेरे हाथों की चुडीया टूट गई मेरे पैर पर जूतियों सहित चढ़ गया जिससे मेरे दोनो पैरों में चोट आई है मेरे जोर जोर से ठोकरें मारी लप्पड़ थप्पड़ भी मारें एवं लज्जा भंग के आशय से आरोपी ने काफी लोगों के सामने आंचल दबायें सिर से चुनरी उतार कर दूर फेंक दी निर्वस्त्र कर मुझे बेअदब कर दिया उक्त आते जाते लोगों ने मुझे बचाया है वहीं मुझे धमकी दी है कि अगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो तुझे जान से मार दूंगा
वहीं मामले को सोशल मीडिया विडियो भी हो रही है तेजी से वायरल
वहीं प्रार्थी ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है