चौमहला|स्मार्ट हलचल|गंगधार कस्बे के नई आबादी स्थित जैन मंदिर में शातिर ठग ने एक महिला के साथ ठगी कर दस ग्राम सोने की चपत लगा दी।गंगधार कस्बे के जैन मंदिर में शातिर ठग ने महिला लीला बाई पति धर्मचंद जैन निवासी गंगधार के साथ ठगी कर सोने की चैन,अंगूठी, टॉप्स ठगे।थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि रविवार सुबह एक अज्ञात ठग बाइक लेकर जैन मंदिर पहुंचा वहां मौजूद मंदिर के पुजारी सत्यनारायण को कहा कि डग से मुझे महाराज श्री ने भेजा है मुझे यहां दुकान खोलनी है जिसके लिए पूजा करनी है आप जैन समाज कि किसी महिला को बुला दो,डग में रविवार को जैन समाज का बड़ा कार्यक्रम होने से पुजारी ने विश्वास कर लिया।पुजारी समीप ही रहने वाली महिला लीला बाई को बुला लाया तथा महिला को पूजा करने के बहाने झांसे में लेकर उसकी पहनी सोने की चेन,अंगूठी,कान के टॉप्स लेकर एक कटोरे में रख लिए तथा पूजा का नाटक किया तथा प्रसाद लेने के बहाने से सभी सोने के आइटम लेकर फरार हो गया।
महिला ने अपने आपको ठगा महसूस करने के बाद परिजनों को अवगत कराया,परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की,पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज खंगाल रही है वही मामले की जानकारी बाद ज्ञात हुआ कि यही ठग सुबह चौमहला नगर के नीचे मंडी शिव मंदिर इलाके में आया था जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था यहां शिव मंदिर में दान करने के लिए इक्कीस हजार रु भी लोगो को दिखाए कहा किसी महिला के हाथ से दान करवाएंगे महिला को आप बुलवाओ जिसके पास सोने के आभूषण हो लेकिन वह यहां अपनी योजना में सफल नहीं हो सका।
गंगधार पुलिस की आमजन से अपील,ऐसे अनजान अजनबी लोग दिखे मिले तो पुलिस को तुरंत सूचना करे
,,
इसी हुलिया के व्यक्ति ने नजदीकी मध्यप्रदेश के बडौद कस्बे में करीब 15 लाख रुपए के आभूषण की ठगी की है, मध्यप्रदेश व राजस्थान पुलिस संयुक्त रूप से टीम बनाकर आरोपी तलाश कर रही है, गंगधार कस्बे के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की खोज कर रही है। ऐसे अनजान अजनबी लोग कस्बे में दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचना देवे।”
अमरनाथ जोगी
थानाधिकारी, गंगधार


