ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार में रविवार को नवप्रवेशी छात्रों के स्वागत में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी आगाज़ 2025 सांस्कृतिक विविधता और प्रेरणादायक वातावरण के साथ सम्पन्न हुई। यह आयोजन विश्वविद्यालय की बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक और सर्वसमावेशी पहचान को उजागर करने वाला अवसर बन गया। यह आयोजन सिर्फ एक स्वागत समारोह नहीं, बल्कि यह मेवाड़ विश्वविद्यालय की समावेशी सोच, सांस्कृतिक समृद्धि और युवाओं के उज्जवल भविष्य की उम्मीद का उत्सव था।
कार्यक्रम संयोजक कपिल नाहर एवं डॉ. वंदना चुंडावत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 11.30 बजे दीप प्रज्वलन और विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुई। मुख्य अतिथि आदर्श कुमार अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथियों में डा. दीपक चावला, रविकांत द्विवेदी, एवं पंचम कुमार शामिल रहे। कुलपति प्रो.डॉ. आलोक मिश्रा ने भारत के प्राचीन गौरवशाली इतिहास, राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों को जीवन में मूल्यों और आत्मनिर्भरता की भावना अपनाने का संदेश दिया।
सांस्कृतिक सत्र में छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना, समूह गीत, योग प्रदर्शन, लोकनृत्य, और फ्यूजऩ डांस जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विदेशी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सूडानी पारंपरिक नृत्य, असमिया लोकनृत्य तथा भारत थीम पर आधारित प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न देशों एवं देश के लगभग सभी राज्यों के विद्यार्थियों की भागीदारी ने विविधता में एकता की भावना को जीवंत कर दिया।
तीन चरणों में आयोजित रैम्प वॉक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने वेशभूषा, आत्मविश्वास और मंचीय प्रस्तुति में अपनी श्रेष्ठता दिखाई। निर्णायक मंडल में शामिल थीं डॉ.साधना मंडलोई और दिनेश कुमार। प्रतियोगिता में ऋतिक पाठक को श्मिस्टर चार्मिंग,राजनंदिनी को श्मिस डीवा, विश्वजीत कुमार को मिस्टर पर्सनैलिटी, श्रृष्टि शर्मा को मिस पर्सनैलिटी, पार्थ सार्थे बर्मन को मिस्टर फ्रेशर और आँचल कुमारी को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। विजेताओं को मेवाड़ विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मेंबर्स के सदस्य अर्पित माहेश्वरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


