बाड़मेर/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
स्मार्ट हलचल/बाड़मेर के रहवासी रावत देव गोस्वामी जिन्होंने एक साधारण परिवार में जन्म लिया और धीरे धीरे उनकी रुचि पढ़ाई में कम रहती गई और एक ऐसा वक्त आया तब उन्होंने बाड़मेर छोड़ने का फैसला लिया और मुंबई के लिए रवाना हुए जब मुंबई पहुचे तो उनके लिए फिल्मी दुनियां में जाना बिल्कुल नया था और कुछ समय संघर्ष करने के बाद आखिरकार उन्हें फिल्म में रोल मिल ही गया उन्होंने पहली फ़िल्म बजरंगी भाईजान से अपने जीवन की शुरुआत की और धीरे धीरे अभिनेता रावत देव गोस्वामी ने फिल्मी दुनियां में ऐसी धाक बनाई की आज उन्हें साउथ की कई फ़िल्मों में रोल मिल रहे है अभी हाल ही में अभिनेता रावत देव गोस्वामी को फिल्म अर्जून में काम करने का मौका मिला है फिल्मी दुनियां में वह हमेशा से अपने माता पिता व कास्टिंग डायरेक्टर गुरु तस्लीम ख़ान को श्रेय देते है की इनका हमेशा से बहुत समर्थन मिला व आपको बता दे अभिनेता रावत देव थार स्टार की उपाधि से सम्मानित है और अभिनेता ने राजस्थानी भाषा को लेकर भचीड़ “बोलावा” करके मूवी भी की है प्रोड्यूसर भी खुद है उसमे विशेष राजस्थानी भाषा को लेकर हुए आंदोलनों पर आधारित है एवम जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने के लिए कदम बढ़ा रहे है उनका कहना है कि बाड़मेर के युवाओं में एक जोश जुनून रुतबा है वो दुनियां के किसी भी कोने में जाकर पूरे देश का नाम रोशन करने की ताकत रखता है साथ ही अभिनेता से खास बातचीत कर सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा ने भी उनका अभार व्यक्त किया और कहा कि बाड़मेर ही नही समूचे राजस्थान का नाम रोशन किया है तो जल्द ही उनके लिए विशेष क्रार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और उस कार्यक्रम में बाड़मेर के जितने भी युवा जो बॉलिवुड से लगाकर कई खेल जगत और गायकी में देश का नाम रोशन कर रहें है उन सभी कलाकारों को अभिनेता रावत देव की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।।