बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने एक युवक को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बानसूर के एक होटल के पास गांजा बेचने आया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी जयवीर पुत्र श्यामवीर जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।