कस्बे के अधेड व्यक्ति ने जंगल में पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर की खुदकशी
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल।कस्बे में जनुथरिया मौहल्ला निवासी एक अधेड व्यक्ति ने शुक्रवार को पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र उमेश कुमार शर्मा ने सीएचसी कठूमर पर पुलिस को रिपोर्ट दी कि शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे मेरे पिताजी भगवान सहाय शर्मा उम्र बासठ साल निवासी जनुथरिया मोहल्ला अपने खेत पर गए थे जो सुबह करीब 10:30 बजे तक नहीं आए। उनको तलाश करने मैं खेत पर गया, तो खेत में खड़े हुए नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर लटके हुए मिले। और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।