(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|हनुमानगढ़ जिले के भानगढ़ निवासी 29 वर्षीय जयवीर ने आज (30 जुलाई 2025) कथित तौर पर कीटनाशक का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि जयवीर अपनी सगाई टूटने के बाद से तनाव में था. घटना कैलाश शर्मा के घर, कलाल कोटड़ा, पुलिस थाना सिधमुख, जिला चूरू के सामने की बताई जा रही है।
मृतक के पिता हनुमान प्रसाद शर्मा (65), पुत्र हेतराम शर्मा, निवासी भानगढ़, तहसील भादरा, जिला हनुमानगढ़ ने बुधवार दोपहर सिधमुख थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, जयवीर की सगाई करीब तीन साल पहले कैलाशचंद की पुत्री निवासी कलाल कोटड़ा से हुई थी, जो लगभग दो साल तक चली. कुछ महीने पहले कैलाश शर्मा ने यह रिश्ता तोड़ दिया था, जिसके बाद जयवीर तनाव में रहने लगा और खुद को अपमानित महसूस करने लगा. इसी तनाव के चलते 29 जुलाई 2025 की रात उसने कलाल कोटड़ा स्थित कैलाश शर्मा के घर के सामने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर सिधमुख पुलिस मौके पर पहुंची और जयवीर का शव सीएचसी राजगढ़ की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।