बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चंदूवाली में एक युवक ने अपने ही घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस व रोटी बैंक निःशुल्क एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर बानसूर मॉर्चरी में पोस्टमॉर्टम के पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बानसूर के गांव चंदूवाली की टीबा की ढाणी का है। जहां एक युवक ने रविवार की रात को अपने ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना बानसूर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उतारा। युवक शादी शुदा है और उसके डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि चंदूवाली के टीबा की ढाणी निवासी जसवंत यादव पुत्र छीतरमल यादव ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 5 बजे पुलिस को परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां युवक अपने ही कमरे में फंदे से लटका हुआ था। शव को उतारकर बानसूर मॉर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस युवक की आत्महत्या के कारणों का पता लगानें में जुटीं है