संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी।स्मार्ट हलचल|गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अकलेरा मार्ग स्थित अमृतखेड़ी के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।थानाधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि झालावाड़ जिले के बनेठ गांव निवासी राजू लोधा अपने साथी मुकेश लोधा निवासी बनेठ के साथ दीगोद जागीर क्षेत्र के रामपुरिया मजदूरी करने के लिए जा रहा था। अमृतखेड़ी के पास उनकी बाइक को अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान मुकेश के सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी सांसें थम गईं, जबकि बाइक चालक राजू लोधा घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी बीच हरनावदाशाहजी निवासी व्यापारी नवल किशोर गर्ग भी घटनास्थल से गुजर रहे थे। उन्होंने मानवता दिखाते हुए घायल राजू को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनावदाशाहजी पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ रैफर कर दिया गया। राजू के हाथ में गंभीर चोट आई है।
थानाधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से हुई है, जो मौके से फरार हो गई। घायल राजू के पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अकलेरा मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। समय रहते प्रभावी रोकथाम नहीं होने से आमजन की जान पर संकट बना हुआ है। हादसे की खबर से मृतक मुकेश लोधा के परिवार में कोहराम मच गया।


