– बरौनी पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को किया सुपुर्द
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक। स्मार्ट हलचल/जिले के पीपलू सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवारी युवक की मौत हो गई।बरौनी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी (उप निरीक्षक) ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार देर रात्रि को जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटूका पुलिया के पास ट्रक की टक्कर से बाईक सवार कपिल नामा (24) निवासी सोप पुलिस थाना सोप तहसील अलीगढ़ जिला टोंक शुक्रवार की शाम को जयपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सोप आ रहा था, जिसकी मोटुका पुलिया के समीप ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरौनी थाना पुलिस ने देर रात्रि होने पर शव को जिला सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचित किया। जिसकी शनिवार को पंचनामा भरकर सआदत अस्पताल टोंक की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सूपूर्द कर अनुसंधान शुरू किया गया। इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।