ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तोड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मायरा गांव में खेत पर काम कर रहे कुछ लोगों पर 2 व्यक्ति जो गाली गलौज करते हुए आये और वहाँ काम कर रहे कुछ महिला पुरुष के साथ मारपीट करने लगे, जिससे ओम प्रकाश डांगी पर हमलावरों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पप्पू पिता मोहन डांगी निवासी मायरा ने शंभूपुरा थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि हम कालू राम, ओम प्रकाश, मैं पप्पू, श्रवण बाई ओर नीरू बाई अपने खेत पर काम कर रहे थे इस दौरान मायरा निवासी लेहरू ओर रतन पिता डालू डांगी दोनो भाई कुल्हाड़ी, लट्ठ ओर एंगल लेकर आये और महिलाओं के साथ बत्तमीजी की, कपड़े फाड़ दिए, इस दौरान छुड़वाने लगे तो ओम प्रकाश पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिन्हें गम्भीर हालात में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया।
मामले में थानाधिकारी रामलाल मीणा ने कहा कि रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


