Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसांप के काटने से 19 वर्षीय युवती की मौत - माता पिता...

सांप के काटने से 19 वर्षीय युवती की मौत – माता पिता के बुरे हाल,A young woman died due to snake bite

स्मार्ट हलचल दूनी/घाड कस्बे में 20 जुलाई शनिवार को तेजाजी मन्दिर के पीछे निवास करने वाले दुर्गालाल साहू की बेटी दीपा साहू की सुबह 5 बजे के लगभग घर मे काम करते वक़्त घर के अंदर छुपके बैठी नागिन ने डस लिया जिससे वह कुछ ही देर बाद अचेत हो गई बाद में घटना का पता लगने पर परिजनों व पड़ोसियों ने लड़की को इलाज के लिए लेकर कोटा जाते समय बीच रास्ते में ही दीपा ने दम तोड़ दिया।मृतक युवती के शव का कोटा के अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई। साहू समाज के जिलाध्यक्ष विनोद साहू घाड ने बताया की अभी कोटा में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई है जो शाम 5 बजे तक शव गांव घाड पहुंचेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका का माता पिता हिंगलाज माता चाँदली के छोटी दुकान कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जिसके परिवार में यह हादसा होने से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है मृतक युवती अभी अविवाहित ही थी बड़ी मुश्किल मेहनत से पालपोष बच्ची को बड़ा करने वाले पिता के सब अरमानों पर पानी फिर गया है अब माता पिता दोनों की आंखों में दर्द के आंसुओं के सिवा कुछ नही बचा है उक्त घटना से पूरे परिवार,समाज सहित कस्बे में भी भारी शोक छाया हुआ है।घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है युवती ने एक विडियो में 22 जुलाई को भोले शंकर के श्रावण सोमवार का गान पर भी अपना विडियो बना रखी है उन्हें क्या पता था कि वह 22 जुलाई को इस दूनिया में नही रहेगी अब वह सदा के लिए सबको अलविदा कह के चली गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES