काछोला 23 मई -स्मार्ट हलचल/काछोला थाना क्षेत्र के कस्बे में पोक्सो एक्ट के तहत काछोला थाने में पोक्सो एक्ट के तहत कस्बे के युवक आरोपी के खिलाफ में पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि मेरी पुत्री ने मुझे बताया कि आये दिन एक युवक मेरे साथ छेड़कानी करता है,लेकिन मेरे घर पर जरूरी काम होने से मैने किसीको भी नही बताया लेकिन मेरे रिश्तेदार को मेरी पुत्री ने गलत हरकत,रास्ते मे परेशान करना,अश्लील हरकत करना आदि जानकारी देकर न्याय हेतु रिपोर्ट दी।
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि अपराधी युवक के खिलाफ अपराध धारा 341,354 आईपीसी व 11,12 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।


